खेल मुकाबले में वारसी अखाड़ा ब्यासी अव्वल

दुबहड़ : सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में “यादगारें ईमामे हुसैन ईस्लामियाँ कमेटी”के तत्वावधान में मोहर्रम के तीजा पर खेल मुकाबला आयोजित किया गया. इसमें चार गांवों के अखाड़े ने शिरकत की. प्रतियोगिता में वारसी अखाड़ा ब्यासी पहले, हल्दी अखाड़ा दूसरे, सीताकुण्ड अखाड़ा तीसे और डुमरियां अखाड़ा चौथे स्थान पर रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद दुबे और आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने शील्ड, मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किये. प्रतियोगिता में बन्ना, बनइठी, तलवारबाजी, फराठी, बंदिस, रस्सी बनईठी , खतरनाक स्टंट आदि हैरतअंगेज खेल दिखाकर लोगों से खूब ताली बटोरी.

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय कर किया. इसके बाद ब्यासी अखाड़ा के कप्तान इम्तियाज अली, हल्दी अखाड़ा के कप्तान असलम अली, सीता कुण्ड अखाड़ा के कप्तान कुर्बान अली और डुमरियां अखाड़ा के कप्तान नूरेआलम को साफा पगड़ी बांधकर फूलमाला से स्वागत किया गया.

खेल की शुरुआत राष्ट्रगान और राष्ट्रीय तिरंगे की सलामी के साथ हुआ. इस दौरान मौजूद सैकड़ों दर्शकों और खिलाड़ियों ने ‘भारत माता की जय’, वन्दे मातरम,हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, नारें-ए-तकबीर अल्लाहो- अकबर की नारे लगा रहे थे.

विनोद दुबे ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ आपसी प्रेम, एकता, भाईचारा बढ़ता है. सुशील कुमार द्विवेदी ने आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि ओझवलियां गांव गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. उन्होंने उपस्थित लोगों से गांव को स्वच्छ बनाने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, जल संरक्षण और पौधरोपण की शपथ दिलायी.

इस दौरान कमेटी के सदर मुख्तार अंसारी, ओहाब अली, असगर अली, शमसेर अली, शरीयत अली, सुल्तान अली, आजाद अली, खुर्शीद अली, कैफ अली, अरमान अली, सुल्तान अंसारी, आफताब अली, बसरिकापुर मस्जिद के हाफिजी, हल्दी मस्जिद के इमाम साहब आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ओझवलिया मस्जिद के हाफिज-ए-कुरान खुर्शीद आलम और संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’