बैरिया, बलिया. क्षेत्र के टेंगरही हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को क्रेटा कार व मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीरावस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
वहीं कार सवार अपनी क्रेटा कार को लेकर भागने का असफल प्रयास में दुबेछपरा ढाला पर कार पंचर हो जाने पर गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने क्रेटा कार को लेकर थाना चली गई.
जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी रितेश कुमार रजक 32 वर्ष व सगे भाई बृजेश कुमार रजक 30 वर्ष मोटरसाइकिल से बलिया के तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित क्रेटा कार से आमने सामने टक्कर हो गई. इस भिड़ंत में दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं क्रेटा कार सवार कौन व कहां के रहने वाले थे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)