रसड़ा (बलिया)। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया. इसमें एक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
रसड़ा – कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी पुलिया के समीप पिकअप के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया. कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी साधू राजभर (62 वर्ष) साइकिल से घर जा रहा थे की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. दूसरी घटना मटही में बोलेरो के धक्के से कटहुरा निवासी बाइक सवार राकेश यादव (21 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में साधू राजभर की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया.