टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल

road accident

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना अंतर्गत बैरिया रेवती मार्ग पर स्थित चकिया चौराहा पर बुधवार को दिन में ढाई बजे के लगभग टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ई-रिक्शा से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भिजवाया। जहां से उपचार कर चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में 1 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरे को घर जाने की छुट्टी दे दी।

 

घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

 

इस घटना में बाइक चला रहे नीतीश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’