अमहर चट्टी पर घर में घुसा ट्रक, तीन घायल

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – बलिया मार्ग स्थित अमहर चट्टी पर शुक्रवार की भोर में 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक एक घर में जा भिड़ा. जिसमे ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गये. तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां एक वृद्ध की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर समेत खलासी को हिरासत में ले लिया. इसे भी पढ़ें – सड़क हादसों में दो की मौत, 11 घायल

अमहर पट्टी दक्षिण निवासी बालेश्वर (60 वर्ष) अपने दरवाजे पर सोये हुये थे. इसी दौरान बलिया की तरह से आ रहा ट्रक उन्हे रौंदते हुये एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में सोनभद्र के तानुगांव के ड्राइवर अशोक (45 वर्ष) तथा उसी गांव के खलासी अमरेश (19 वर्ष) घायल हो गए. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इनमें बालेश्वर की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर व खलासी को हिरासत में ले लिया.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’