रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चट्टी स्थित एक आभूषण की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने समेत लोहे की आलमारी उठा ले गए. दुकान से एक किलोमीटर दूर केवल आभूषण के डब्बे मिले. सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रसड़ा नगर के सरकारी अस्पताल के पीछे वार्ड नंबर 9 निवासी अमर वर्मा पुत्र महेन्द्र वर्मा राघोपुर चट्टी पर आभूषण की दुकान खोल कर सोने चादी के गहने मरम्मत कर बेचता तथा खरीदता है. रात में चोर उनकी दुकान का शटर तोड़कर लोहे की आभूषण समेत आलमारी ही उठा ले गए. आलमारी में 25 ग्राम सोने के आभूषण तथा डेढ़ किलो चादी के पायल, बिछिया, अंगूठी आदि गहने थे. चोरों ने जहां आलमारी तोड़ कर सामान निकाला, वहां पर गहनों के खाली डिब्बे रोडवेज बस का टिकट, शराब की सीसी व सिगरेट बिखरे पड़े थे. उधर, दूसरी घटना में जाम स्थित रिलायंस जियो इंफ़ोकाम के टॉवर से चोरों ने तीन सॉफ्ट ओडीसी बैटरी पर भी हाथ साफ़ कर दिया.