बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र में ननिहाल गयी एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की खबर है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नौ जनवरी की है.
पुलिस के अनुसार अपने ननिहाल में वह किशोरी तड़के शौच के लिए गयी थी. उस दौरान ही गांव के तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
सिकंदरपुर थाने के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले अपने ननिहाल आयी थी. लड़की की नानी की शिकायत पर पुलिस ने गांव के संतोष राजभर, श्रवण राजभर और संतोष राजभर के खिलाफ SC/ST एक्ट और Pocso एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.
एएसपी संजय यादव के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. लड़की की मेडिकल जांच के लिए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है.