मकर संक्रांति पर गंगापुर में गंगा स्नान के बाद लगी प्रदर्शनी का हजारों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया

Thousands of devotees enjoyed the exhibition organized after bathing in Ganga in Gangapur on Makar Sankranti.
मकर संक्रांति पर गंगापुर में गंगा स्नान के बाद लगी प्रदर्शनी का हजारों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया आयोजन

बैरिया ( बलिया). मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हुकुम छपरा गंगा घाट पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के सौजन्य से लगी प्रदर्शनी का गंगापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, सीओ बैरिया उस्मान अंसारी , एसो हल्दी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का विधि विधान के साथ उद्घाटन किया .

इस दौरान गंगा घाट पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा में गोता लगाकर लगी प्रदर्शनी में ज्ञान गंगा का अमृत रसपान किया.
इस दौरान शाखा की प्रभारी राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी, राज योगिनी बी के समता दीदी तथा राज योगी बीके अजय भाई ने मुख्य अतिथि उमेश यादव, क्षेत्राधिकारी बैरिया, एसो हल्दी को फूल माला व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात भेट किया.

शाखा प्रभारी राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी ने इस दौरान ईश्वरीय ज्ञान और मकर संक्रांति के गंगा स्नान दान ,पूर्ण और जीवन में मुक्ति के मार्ग को ईश्वर द्वारा बताए गए ज्ञान को विस्तार से लोगों को समझाया और बताया.

कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर मनुष्य अपने काम क्रोध, लोभ, पाप, ईर्ष्या का परित्याग कर अपने आप को प्रभु चरणों में समर्पित करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाए. मनुष्य प्रेम और सत्य मार्ग पर चलकर ही परमात्मा को प्राप्त कर सकता है.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’