बैरिया (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के चकिया गाँव में सोमवार की रात छट्ठू लाल वर्मा के घर पीछे का दरवाजा उखाड़ कर चोर घुस गए. वे घर में रखे चार बक्से उठा ले गए, जिसमें नगदी, जेवरात सहित तीन लाख रुपये से अधिक का सामान था.
चकिया डेरा पर निवासी छट्ठू लाल वर्मा का पूरा परिवार सोमवार की देर शाम खाना खाने के बाद छत पर सो गए. उसी दौरान चोर मौके का फायदा उठा कर घर के पीछे का दरवाजा उखाड़ कर घुस गए और घर में रखे चार बक्से उठा ले गए. बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा कपड़ा व कागजात फेंक दिए, जेवरात व नगदी लेकर चले गए. चोरी गयी समानों में दो सोने का चैन, एक मंगल सूत्र, दो अंगूठियां, एक जोड़ी झुमका, एक नथिया, एक मंगटीका, दो जोड़ी टॉप, छह जोड़ी चांदी का पायल, एक करधनी, एक मेहंदी व 20 हजार नगदी लेकर चले गए. सुबह जब घर की महिलाएं नित्य क्रिया के लिए उठी तो टूटा दरवाजा व बिखरा समान देख कर हो हल्ला करने लगी. आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए.पीड़ित छट्ठू लाल वर्मा ने बैरिया कोतवाली में तहरीर दिया है. समाचार भेजने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस जांच कर रही है.