बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जोगेसर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने सेना के जवान मनोज पाल के घर से लाखों के गहने व नगदी चुरा लिया. इस चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. सेना के जवान ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. सेना के जवान मनोज पाल इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं. रात को खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य छत पर सो गए. इसी बीच रात को चोरों ने मकान के पीछे से कमरे का जंगला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए. कमरे में रखे दो सूटकेस, दो बॉक्स और एक बैग चुरा लिए. पीड़ित के अनुसार चोर हार, कंगन, मंगलसूत्र, कान का झुमका, चैन, नथिया, मांगटीका व चार अंगूठी व कीमती कपड़े चुरा लिए हैं। परिजनों को इसकी जानकारी अगले दिन सुबह हुई.