बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के डुहिमुसी गांव के एक घर मे बुधवार की देर रात बगल के छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने चुरा लिए. भागते चोर ग्रामीणों ने घेराबन्दी की, लेकिन पकड़ नहीं पाए.चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ली है.
कोतवाली क्षेत्र के डुहिमुसी गाँव मे बुधवार की रात्रि में श्रीभगवान ठाकुर व महन्थ ठाकुर दोनो भाई का मकान सटे है. बीती रात चोर ने छत के सहारे घर में फांदकर घर मे रखे बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे छः थान सोने चांदी के गहने और तीस हजार नगद व चांदी के सिक्के चुरा लिया. इसी बीच खटपट की आवाज सुनकर घर के लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीण भी इकठ्ठे हो गए. चोर भाग निकले. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. इसी बीच पहुँची पुलिस ने दो लोगो को उठाकर पूछताछ कर रही है.