विद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप, प्रधानाचार्य पर गबन का मुकदमा दर्ज
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के विद्या भवन नरायनपुर स्थित यमुना प्रसाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धारा 409 गबन का मुकदमा दर्ज किया है. विद्याभवन नरायनपुर एजुकेशनल एसोसिएशन द्वारा संचालित यमुना प्रसाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों की जमा की गयी फीस हड़पने और विद्यालय को आर्थिक नुकसान पहुचाने को लेकर संस्था के एक सदस्य की याचिका पर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम तपस्या त्रिपाठी की अदालत ने प्रधानाचार्य के के पांडेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे.
इस संबंध में याची प्रवीण सिंह ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि यमुना प्रसाद इंटर कालेज विद्याभवन नरायनपुर एजुकेशनल एसोसिएशन द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित इंटर कालेज है. याची उक्त संस्था का आजीवन सदस्य है.
उक्त कालेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा विगत चार शैक्षणिक सत्र 2019 -20 से लेकर 2022 -23 तक छात्रों का शुल्क संग्रह करने के बावजूद विद्यालय के बैंक खाते में जमा नही कराये गये हैं. जिसमें कुल जमा शुल्क 4 लाख 99 हजार 580 रुपये हड़प लिये गये है. साथ ही विद्यालय को आर्थिक नुकसान पंहुचाया गया है.
इस संबंध में याची प्रवीण सिंह की याचिका पर न्यायालय द्वारा बांसडीह पुलिस को 24 घंटे में मुकदमा दर्ज कर उसकी प्रति न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिये थे. इस संदर्भ में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपित प्रधानाचार्य के विरुद्ध गबन का अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 2आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट