ग्रामीणों ने चोरों को दबोचकर पुलिस के हवाले किया

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड गांव में बुधवार की रात दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढ़ें – पत्रकार की चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं

बताया जाता है कि करीब बारह बजे सचिन तिवारी के छत से कूद कर एक चोर भाग रहा था. लोगों ने उसे दबोच लिया. ग्रामीण उसे सबक सिखाने के चक्कर में थे, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया. पूछताछ करने पर पकड़े गए चोर ने बताया की उसके दो साथी और गांव में घुसे हैं. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस करीब घंटे भर बाद आई तो ग्रामीणों ने बताया कि इसके साथ दो और हैं,  लेकिन पुलिस ने लोगों की बात को नजर अंदाज कर दिया. उसको अपने साथ लेकर चली गई.

gun

सीताकुंड : पकड़े जाने पर चोर ने युवती को मारी गोली

हालांकि ग्रामीणों की तलाश जारी रही. करीब तीन बजे गांव की मस्जिद के समीप एक व्यक्ति लोगों को देखकर भागने लगा तो सड़क पर दौड़ने वाले लड़कों ने उसे पकड़ लिया. एक बार फिर पुलिस को सूचना दी गयी. इस बार पुलिस तीन घंटे बाद आई. जब गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष सुरेश सिंह से पूछा कि गस्त क्यों नहीं हो रही है तो वे  ग्रामीणों पर भड़क गये. उल्टे उन्हें ही कानून समझा देने की बात कहने लगे. दूसरे चोर को भी वे अपने साथ ले गए. इस बात से ग्रामोणों में आक्रोश है. वैसे इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है. टीडी कॉलेज के छात्र नेता अभिजीत तिवारी ने बताया कि पुलिस के अनुसार एक चोर  छुरा पांडे, लालगंज और दूसरा रतसड़ का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें – अजीमाबाद गली में चोरों ने चटकाए कई दुकानों के ताले

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’