दुबहड़(बलिया)। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की गोद में बसे श्रीरामपुर, मोहन छपरा गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयन न कर जिला प्रशासन ने इस गांव के साथ छलावा किया है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष गंगा के किनारे बसे गांव को नमामि गंगे योजना के तहत चयन कर उन्हें खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए अतिरिक्त धन दिए गए. जबकि इस योजना से गंगा की गोद में बसे श्रीरामपुर, शिवपुर दीयर, नई बस्ती, अड़रा सहित कई गांव वंचित रह गए. जिस को लेकर यहाँ के ग्रामीणों को मलाल है. उनका कहना है कि सबसे अधिक गंगा के किनारे रहने तथा इसी क्षेत्र में अपना जीवन यापन करने वाले इन गांवो को भी नमामि गंगे योजना के तहत गोद लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने चाहिए थे. लेकिन चयन समिति ने इन्हीं गांव को छोड़ दिया जो लोग गंगा की गोद में अभी भी बसे हुए हैं. जो भी हुआ लेकिन ग्रामीणों ने एक बार पुनः इस योजना के तहत नवीन वर्ष में अपने गांव के चयन होने की उम्मीद पाल रखी है.