पुरातन शिव मंदिर सेधूम-धाम से निकली महाकाल की बारात

हल्दी, बलिया. महा शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार के दिन हल्दी माल्दह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव भक्त कमेटी के युवकों द्वारा शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात में एक से एक धार्मिक झाकियां संघ के युवाओं द्वारा निकाली गयी. सजी झांकियों में बैल गाड़ी पर विराजमान  शिव पार्वती, हनुमान जी, ब्रम्हा, विष्णु, भीम, माता सरस्वती, इंद्र,सहित बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे.बारात में हाथी,घोडे, ऊँट, पुरुष, महिलाये, युवक, युवतिया, बच्चे सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति उलेखनीय रही.

लोगों द्वारा शिव की गगनभेदी जयकारो से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था तो वही सिंगा बजाने वाले भी आकर्षक का केंद्र बने रहे. बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर,आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुरातन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई. बारात में इतनी भीड़ थी कि बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धलुओं की लंबी कतार बनी रही. वहीं थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय, शुभम तिवारी गोपालजी, रमेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, राकेश पाल सहित सभी पुलिस कर्मी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.

रिपोर्टर :-आरके

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’