जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को आए मंडलायुक्त से मरीज ने की खराब खाने की शिकायत, क्या सुधार होगा?

बलिया. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं का सत्यापन किया.

इस दौरान एक मरीज ने खाना मिलने में विलंब होने की बात कही. इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सवाल किया. मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को मिलने वाली हर सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराई जाए.

कमिश्नर ने पीकू वार्ड के संचालन की स्थिति की जानकारी ली तो बताया गया कि मेडिकल उपकरण आना बाकी है, आते ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे. दवाओं का छिड़काव समय से होता रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’