बैरिया,बलिया. बैरिया क्षेत्र के भरत छपरा गांव में स्थित संतोष बाबा की मठिया पर 9 दिन तक चले नवाह परायण महायज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के बीच हवनादि के साथ संपन्न हुआ.
क्षेत्र के प्रसिद्ध संत रामबालक दास जी महाराज, श्रीधाम वृंदावन से आए स्वामी राम कुमार शास्त्री जी महाराज तथा अयोध्या से आए शक्तिपुंज बुलेट बाबा की मौजूदगी में सैकड़ो श्रद्धालु हवन में शामिल हुए.
आचार्य आजाद तिवारी, मंटू पांडे व संदीप मिश्र के वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. समापन के अवसर पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए साधु संत, गरीब व ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. हजारों लोगों में प्रसाद वितरण किया गया.
यज्ञ आयोजन समिति के पंडित पुरुषोत्तम मिश्र, डब्लू सिंह, संजेश तिवारी, अर्जुन वर्मा, शिवनाथ वर्मा आदि ने यज्ञ व भंडारा के शानदार व सकुशल समापन सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही इस आयोजन में स्वयंसेवक की भूमिका निभाने वाले युवाओं को धन्यवाद दिया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)