बलिया, इलाहाबाद के हैं सहायक अध्यापकों के पद
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने 16,448 सहायक अध्यापकों के भर्ती के मामले में इलाहाबाद और बलिया में खाली रह गए पदों पर नियुक्ति देने का शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है.
इन जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इसके बाद भी कई पद खाली हैं. इलाहाबाद से अनिल कुमार सोनकर व अन्य तथा बलिया से विजय पाल व अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका पर न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने सुनवाई की. 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 जून 2016 को शासनादेश जारी किया गया था. इलाहाबाद में 244 और बलिया में काउंसलिंग के शिक्षामित्रों के 35 पद रिक्त हुए.