बेकाबू जीप की चपेट में आई बालिका, मौत

नगरा (बलिया)। क्षेत्र के नगरा भीमपुरा मार्ग पर इंग्लिशिया गांव की चट्टी पर असन्तुलित जीप ने ननिहाल में आई एक बालिका को धक्का मार दी. जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दी. इसके विरोध आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. नतीजतन तीन घण्टे आवागमन ठप हो गया तथा दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग लग गई. सूचना पर पहुँची पुलिस तीन घण्टे बाद समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया.

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गाँव निवासी शिवशंकर चौहान की 9 वर्षीय पुत्री प्रियंका अपने माँ के साथ रक्षबन्धन पर नगरा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी श्रीकांत चौहान के घर आई थी. गुरुवार की सुबह प्रियंका अपनी मां के साथ अपने गांव जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा में इंग्लिशिया गांव की चट्टी पर सड़क किनारे खड़ी थी. इसी बीच नगरा की तरफ से जा रही जीप असन्तुलित होकर प्रियंका को धक्का मार दिया. इस हादसे में प्रियंका गम्भीर रूप से जख्मी हो गई. घटना देख ग्रामीण जब प्रियंका के पास पहुचे तब तक वह दम तोड़ दी.

घटना की जानकारी मिलते ही सैकडों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरा भीमपुरा मार्ग को जाम कर दिया. जिससे रोड पर आवागमन तीन घण्टे बाधित रहा. सूचना पर सीओ रसड़ा आलोक कुमार अग्रहरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझाया बुझाया, तो ग्रामीणों ने रोड जाम समाप्त कर दिया. पुलिस बालिका के शव को कब्जे में लेने के बाद चालक सहित जीप थाने पर लेकर आ गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’