बलिया लाइव ब्यूरो
बांसडीहरोड। स्थानीय थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पीपरपाती गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी सहित परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. बताया जाता है कि 2001 में मुकुरधन यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. फिलवक्त वे कानपुर में तैनात थे. बुधवार को अचानक ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही उनकी तबियत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गुरुवार को दिन में उनका शव उनके गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई राजू यादव ने दी. इसके पूर्व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित जवानों ने गार्ड आफ आनर से अपने साथी को अंतिम विदाई दी. वे अपने पीछे पत्नी नीलम, दो पुत्रियां प्राची (11) और ज्योति (05) तथा पुत्र अंकित (7) छोड़ गए हैं.