सेवा सदन में हर्षोल्लास के साथ शिक्षकों-विद्यार्थियों ने खेली होली

बलिया : मां सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया में शनिवार को होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं, नर्सरी के नन्हें-मुन्नों को फूलों से होली खिलाई गई.

इस दौरान स्कूल के होली मिलन समारोह में स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. स्कूल के प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का संदेश देती है.

उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराइयों पर अच्छाइयों का रंग चढ़ाता है. लोग खुले मन से एक-दूसरे से गले मिलते हैं. बच्चों को प्रेम और सौहार्द्र के साथ होली मनाने की बात कही.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार, राजनारायण सिंह, द्रोपदी राय, सुनैना सिंह, पूजा सिंह, अंजली कनौजिया, भोला नाथ यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’