महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिवार संग किया भोजन

पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन कर परिवार समेत पकवान बनाकर भोजन करने से परिवार में आरोग्यता व सुख-समृद्धि आती है। बुधवार को अक्षय नवमी को लेकर सुबह से ही आंवला पेड़ों का पूजन करने के लिए महिलाओं की कतारें लग गई.

प्रथम शहीद मंगल पांडे द्वारा पूजित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ का पूजन पूरे समाज के लिए सुखदायक हो ऐसी कृपा बनी रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे के इस पवित्र धरती पर आकर के मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

मनियर: नाग पंचमी के अवसर पर पूजे गए नाग देवता

मनियर थाना क्षेत्र में नाग पंचमी की पूजा धूमधाम से घरों में एवं मंदिरों पर भी हुआ. मनियर थाना क्षेत्र के ही मुड़ियारी गांव में रामजीत बाबा का स्थान है. बताया जाता है कि वहीं से मिट्टी लाकर करीब 100 वर्ष पूर्व अकलू राजभर निवासी असना अपने गांव में रामजी बाबा के नाम से पिण्ड स्थापित किया था जो अब मंदिर बन गया है