
Tag: #spot


शनिवार के शाम 6 बजे के करीब सहतवार के तरफ से टेंपो सवारी लेकर बाँसडीह के तरफ जा रही थी अभी धरवार ग्राम सभा पर पहुंची थी कि बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के जितवरा निवासी श्री भगवान वर्मा उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो में गये.


हादसा बैरिया बाजार के खाकी बाबा के पोखरे के पास हुआ. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान पर हादसा तब हुआ जब मकान निर्माण के लिए हरे बांस की बल्ली बना कर सेटरिंग खोलने का काम चल रहा था. जिसमे ये मजदूर काम कर रहे थे. रेवती नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 निवासी त्रिभुवन वर्मा 45 वर्ष निर्माणाधीन मकान में काफी दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था.

शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 8 का निस्तारण मौके पर ही उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर ने कर दिया. 12 आवेदन पत्र के लिए अलग अलग टीम बनाई गई। पुलिस और राजस्व के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराने के लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर में आदेशित किया.
