रेवती निवासी 70 वर्षीय श्रीकृष्ण राय की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हत्या करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक रेवती हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं,अ.नि. राम अनुराग शुक्ला,उ.नि. धर्मेद्र दत्त,राजभर व का. रामअनन्त यादव ,का.राम बाबू गोस्वामी ,का. सूरज यादव के साथ मु0अ0सं0 335/22 धारा 302 भादवि0 के प्रकाश मे आये अभियुक्त काशी नाथ राजभर पुत्र किशोर राजभर निवासी भिसिया थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष की तलाश में थे।इस बीच मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कहीं भागने के फिराक में मौजूद है.

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बलिया निवासी डा. राजेश कुमार पाठक को बेस्ट यंगेस्ट वाइस चांसलर 2022 के अवार्ड से किया गया सम्मानित

डा. राजेश कुमार पाठक का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पठखौली गांव में हुआ था.
बचपन से ही उन्होने कठिन परिश्रम और ईमानदारी से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ईमानदार पहल करने की ठानी. जिसके चलते 22 सालों की ईमानदारी और कठिन प्रयासों ये वो शिक्षा के अमूल चूक परिवर्तन करने में सहायक बने.

ननौरा निवासी अनूप यादव तीन दिन से नहीं लौटा अपने घर, पिता को सताने लगी अनहोनी की आशंका

अनूप यादव संत पुष्पा इंटर कॉलेज में वह दसवीं में पढ़ता था. वह अपने घर से 24 जुलाई को साइकिल से सवार होकर मालीपुर बैंग सिलाई करने के लिए गया था. देर शाम वापस नहीं आने पर अनूप यादव के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पुत्र को ना पाकर पिता को किसी अनहोनी का आशंका सताने लगा पिता ने तुरंत ने इसकी लिखित तहरीर उभाव पुलिस को दी है.