डीएम ने समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, 125 मामलों में 5 का त्वरित निस्तारण

शनिवार को डीएम सौम्या अग्रवाल का जिले में पदभार के बाद बांसडीह में पहला समाधान दिवस रहा. इसकी अध्यक्षता डीएम ने की. तहसील सभागार स्थित में समाधान दिवस के दौरान 125 मामलों में 5 का त्वरित निस्तारण भी हुआ.

राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र और सुरेश राही  ने सुनी जनसमस्या, योजनाओं का किया स्थलीय सत्यापन

राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु व राज्यमंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को शहर के काजीपुरा में जनसमस्याएं सुनी. चिलकहर ब्लॉक के गुरगुजपुर में जनचौपाल में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया. बछईपुर वृहद गौशाला का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.