नमामि गंगे कार्यक्रम एवं पेयजल के सचिव ने की बलिया में विकास कार्यों की समीक्षा

नोडल अधिकारी ने कटहल नाले के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी ली. जिस पर उन्होंने बताया कि कटहल नाले की सफाई करवा दी गई है. साथ ही उसमें उगने वाले जलकुंभी से जैविक खाद बनाकर इसको इफको जैसी कंपनियों को बेचा जा रहा है. जिससे न केवल किसानों को लाभ हो रहा है, अपितु नाले की सफाई भी हो रही है.