Tag: #minister
ग्रामीणों के छः सूत्रीय मांगों में मेन फोकस गांव के कोटेदार प्रदीप सिंह के खिलाफ था. क्रमिक अनशन के दूसरे दिन शुक्रवार को सिताब दियारा में आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने तथा वहां पहुंच रहे प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की सिताबदियारा के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लेने जा रहे प्रदेश के पर्यटन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पांडेपुर में आंदोलित लोगों को देखकर रुक गए और अनशन स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं व मांगों की जानकारी लेने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया.
पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपित मंत्री से सदस्यों का नाम व समिति का जायजा लेने पर वह भड़कते थे तथा कागजात दिखाने से इनकार कर देते थे. फर्जीवाड़ा की जानकारी तब हुई जब समिति के प्रबंधक रामप्रसाद, उपाध्यक्ष बलिराम प्रजापति ,महावीर, जितेंद्र व मनोज आजमगढ़ मंडल चिटफंड कार्यालय में जाकर द्वितीय पत्रवाली निकलवाए तो पता चला कि सभी सदस्यों का हस्ताक्षर फर्जी है.
नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र वर्मा द्वारा सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में मरीजों के बीच मंत्री के जन्मदिन पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल बड़े पैमाने पर फल का वितरण कर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री राकेश शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की गई.