घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटान जारी, दियारा वासियों की बढ़ी चिंता

दियारा वासियों के अनुसार दियारा गोसाईपुर से दियारा हरनाटार तक नदी में कटान हो रहा है. जहां पल पल भूमि कट कर नदी में समाती जा रही है. वहां पिछले तीन दिनों में बाजरा की फसल सहित करीब तीन बीघा भूमि कट कर नदी में समा चुकी  है.

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती इलाकों में भय का माहौल

गंगा में आई बाढ़ की तबाही से अभी निजात भी नहीं मिल पाईं, इधर घाघरा ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया. सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.

घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ा

केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार ने बुधवार की शाम 6 बजे नदी का जल स्तर 62.710 सेमी रिकार्ड किया है. नदी की धार में तेज बहाव होने के कारण तटवर्ती इलाकों में कटान भी शुरु हो गया है. इसके कारण तटवर्ती इलाकों में अफरा-तफरी का काहौल बन चुका है.

बेल्थरारोड: घाघरा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से सवा मीटर नीचे, एसडीएम ने किया निरीक्षण

एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार गुप्ता ने बुधवार की देर शाम घाघरा नदी की सम्भावित बाढ़ से होने वाले खतरे के मद्देनजर सिंचाई विभाग की ओर बने हाहानाला, तुर्तीपार व हल्दीरामपुर के रेगुलेटरों के फाटकों की रिपेयरिंग का विधिवत निरीक्षण संतोष व्यक्त किया.