ननौरा निवासी अनूप यादव तीन दिन से नहीं लौटा अपने घर, पिता को सताने लगी अनहोनी की आशंका

अनूप यादव संत पुष्पा इंटर कॉलेज में वह दसवीं में पढ़ता था. वह अपने घर से 24 जुलाई को साइकिल से सवार होकर मालीपुर बैंग सिलाई करने के लिए गया था. देर शाम वापस नहीं आने पर अनूप यादव के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पुत्र को ना पाकर पिता को किसी अनहोनी का आशंका सताने लगा पिता ने तुरंत ने इसकी लिखित तहरीर उभाव पुलिस को दी है.

दलित नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस पर समझौता का दबाव बनाने का लगाया आरोप

सीओ सदर शिवराम कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पास्को एक्ट, बलात्कार एवं एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया तथा सोनू जायसवाल को जेल भेज दिया गया. पिता ने आरोप लगाया कि कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर तैनात कारखास सिपाही मेरे ऊपर दबाव बना कर सुलह कराना चाहता था.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने परिवहन मंत्री को पिता के निधन पर सांत्वना देते हुए उनके परिजनों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी बृहस्पतिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के गांव बक्सर के छोटका राजपुर गांव पहुंचे और उनके स्वर्गीय पिता विंध्याचल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता जी को श्रद्धाजंलि देने उनके गांव पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उप्र के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के गांव बिहार प्रांत के बक्सर जिले के छोटका राजपुर पहुंचकर उनके पिता स्व.विंध्याचल सिंह के निधन पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की.