बैरिया क्षेत्र में गंगा नदी हुई खतरा बिंदु से 51 सेमी ऊपर, गोपालपुर गांव में घुसने लगा बाढ़ का पानी, मची अफरा-तफरी

बताते चलें कि शनिवार को अहले सुबह से गोपालपुर गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी परमहंस कुम्हार के घर के पास से घुसने लगा है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. गोपालपुर गांव के निचले हिस्से में पानी फैलने लगा है ऐसे में निचले हिस्से के दहारी राम भिखारी राम दशरथ राम मोहन राम तेजू राम नवमी राम आदि लोग अपने परिवार पशु और सामान के साथ दुबे छपरा एनएच 31 के किनारे सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.

डीएम ने की अपील, प्रपत्र-6बी में आधार नम्बर अंकित कर करें जमा

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा 1 अगस्त से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी.