पुलिस ने अवैध कच्ची शराब का जखीरा किया बरामद, पुलिस ने किया नष्ट

एशिया का सबसे बड़ा ताल सुराह ताल जो 14 कोस में स्थित है. जिसके क्षेत्रफल सदर से लगायत बांसडीह तहसील तक पड़ता है। ऐसे में बांसडीह तहसील इलाका में पड़ने वाला राजपुर के भाई जी के बारी से सटे सुरहा ताल से बांसडीह कोतवाली पुलिस ने देशी शराब ( जहरीला शराब कहा जाय तो कोई गलत नहीं ) बनाने का जखीरा जिसमे लगभग 10 कुंतल लहन,शराब,व बनाने के उपकरण को बरामद करते हुए सब कुछ मौके पर ही नष्ट पर कर दिया.

दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट, सरकार ने किसानों को किसी प्रकार का नहीं दिया मुआवजा- जियाउद्दीन रिजवी

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। वहीं दूसरी तरफ दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट हो गई, लेकिन सरकार के द्वारा अब तक किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. दियारे में मवेशियों को चारा का अकाल पड़ गया है. वहीं सरकार के बयान वाज अधिकारी और मंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रहे है.

कच्ची शराब के विरुद्ध मनियर थाना के एसएचओ ने चलाया अभियान, अवैध भट्टियों को किया नष्ट

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध मनियर थाने के एसएचओ आर आर यादव के नेतृत्व में मनियर पुलिस ने अभियान चलाया.