बंद पड़े शौचालयों को खोलने और कांशीराम आवास पर खराब पड़े हैंडपम्पों व स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिला

भाजपा बांसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा तथा नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि नगर पचायत में वर्तमान समय मे मच्छरों के प्रकोप से तथा इसको रोकने के लिये अब तक फॉगिंग न कराये जाने के कारण आम जनता परेशान है तथा डेंगू के बढ़ते खतरे से आम जनता भयभीत है इसके अलावा काशीराम आवास पर महीनो से हैंडपम्प तथा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है लेकिन अब तक इसको बनवाया नहीं गया.

सरयू नदी के रेगुलेटर का फाटक खराब होने से सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन को हो रहा नुकसान

किसानों को चिन्ता सताने लगी है कि पूर्व में सूखा के चलते धान की फसल बर्बाद हो गयी। अब खेत में पानी भर जाने से गेंहू की खेती भी बाधित हो जायेगी। वहीं कोइली मुहांनताल पम्प कनाल की मोटर भी कई वर्ष से जली हुई है।

सड़क पर नीम का पेड़ गिरने से बाइक दबकर हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने टला

संयोग बहुत अच्छा था  कि बाइक के पास सड़क किनारे उस समय कोई व्यक्ति नहीं था. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. एक बड़ा हादसा टल गया. नीम का पेड़ सड़क पर गिर जाने के कारण सड़क पर दोनों तरफ लगभग एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित हो गया दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई.