Tag: #completed
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम जुबली संस्कृत पाठशाला में जनपद स्तरीय संम्भाषण, श्लोकान्तक्षरी , संस्कृत गीतम प्रतियोगिता आज दिनांक 14 सितंबर,2022 को सुसम्पन्न हुई. जिसमें जनपद के माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया.
कोरोना काल के कारण दो साल बाद क्षेत्र के हल्दी, मनियर, बेल्थरा रोड सिकंदरपुर सोनवानी, बिगही, कृपालपुर, कठही पुरास,रेपुरा,सीताकुण्ड, गायघाट,सहित दर्जनों गांवों में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ मनाया गया. ताजियाा जुलूस भी निकाला गया. जिसमे ताजिया ,गाड़ी व लोगों के हाथ मे तिरंगा था.