बाजार में बिक रहा है ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली सामान

उल्लेखनीय है कि ब्रांडेड कम्पनी द्वारा जिले में बिक रहे नकली समान की जांच हेतु स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी गई थी. कंपनी ने आरोप लगाया था कि जनपद में मेरी कम्पनी के नाम से फर्जी स्टीकर बनवाकर नकली सामान बेचा जा रहा है.

बैरिया से करोड़ों रुपये ठगी कर फरार एक चिटफंड कंपनी के 11 अधिकारियों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांचोपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पश्चिम बंगाल जाएगी. यह सभी लोग उक्त फाइनेंस कंपनी के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात थे, जिन्होंने लुभावना झांसा देकर लोगों से पैसा हड़पे हैं। पुलिस ऐसे निवेशकों का भी बयान ले रही है, जिनके साथ उक्त कंपनी ने ठगी की है.