हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा छठ पर्व, 31 अक्टूबर की सुबह उदीयमान सूर्य को देंगे अर्घ्य

28 अक्टूबर को छठ पूजा का नहाय-खाय हुआ. जबकि छठ पर्व का खरना पूजा 29 अक्टूबर को इसके बाद 30 अक्टूबर को संध्याकालीन अर्घ्य दिया गया. वहीं छठ पूजा के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

ददरी मेला और छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं में चल रहे लंपी डिजीज के चलते इस बार ददरी मेले में पशु मेला नहीं लगेगा। ददरी मेला अपनी दो बातो के लिए जाना जाता है एक पशु मेला और दूसरा मीना बाजार. लंपी डिजिज के चलते पशु मेला तो नहीं लगेगा लेकिन मीना बाजार की रौनक पहले की तरह ही बनी रहेगी.