मिनी पीजीआई के रूप में कार्य करेगा जननायक चन्द्रशेखर हास्पिटल एण्ड कैंसर इन्स्टीट्यूट -डा. संजय सिंह

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बलिया दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्व. पिता चन्द्रशेखर का सपना अस्पताल चालू होने से पूरा हुआ. उनका सपना था कि ऐसा अस्पताल हो जहां हर सुविधा मिले. कहा कि जब स्वास्थ्य विहीन क्षेत्र बलिया में उन्हें एक बार फोड़ा हुआ था और संसाधन के अभाव में नाई से अपने फोड़ा का आपरेशन करा दिया था. जिससे उन्हे काफी पीड़ा हुई, उसी समय वे संकल्पित हुए तथा अस्पताल की भवन तैयार कराई जो अपूर्ण हालत में पड़ी हुई थी.

बलिया में जननायक चंद्रशेखर कैंसर इंस्टिट्यूट का हुआ शुभारंभ, बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित किया और लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अस्पताल में अपना इलाज कराये. अस्पताल आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करेगा. इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.

जिलाधिकारी ने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का किया निरीक्षण, आज मेगा शिविर में होगा मुफ्त इलाज

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट मऊ नाथ भंजन के सौजन्य से लगाया जा रहा है. जिसमें मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इस हॉस्पिटल के खुल जाने से न केवल बलिया जनपद बल्कि आसपास के जनपद के लोगों को भी सहूलियत होगी.