अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाए- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की भी बैठक ली. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि दुकानदारों के लिए वेंडर स्ट्रीट बनाई जाए। साथी जिन स्थानों पर अतिक्रमण करके दुकानें लगाई जा रही हैं उसे हटाने का काम जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने दी जाए. जिससे कि जाम की समस्या ना हो.

गंगा नदी में नहाते समय तीन भाई डूबे, साहसी लड़की और महिला ने दो भाइयों को बचाया, तीसरा भाई नदी में समाया

बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा केहरपुर गांव के पुरवा गंगौली गांव निवासी राजू सिंह की पत्नी रिंकू देवी अपने बड़े पुत्र अमन कुमार 15 वर्ष अतुल कुमार 13 वर्ष सूरज कुमार 11 वर्ष व छोटे भाई कृष्णा सिंह की पुत्री आरुषि 13 वर्ष को लेकर सुबह करीब 7 बजे गंगौली गांव के समीप बने ठोकर संख्या 27,900 पर स्नान करने पहुंची थी. इसी बीच मां रिंकू देवी कपड़ा धो रही थी और तीनों भाई बगल में नहा रहे थे. इसी बीच तीनों भाई का पैर फिसल गया और डूबने लगे.