Tag: #benefit
प्रोजेक्ट समन्वयक ने बताया कि जैविक खेती से किसानों का आर्थिक व स्वास्थ्य संबन्धित समस्याओ का पूरी तरह समाधान हो जाएगा, किसानों को जीवामृत बीजामृत तरल कीट नाशक एवं वर्मीकम्पोस्ट बनाने के तरीको एवं उनसे होने बाले लाभों के साथ किसानों को मिलने बाले अनुदान के बारे में बताया कि जनपद के दुबहड़, बेलहरी, मुरली छपरा, बैरिया, एवं सोहाँव ब्लॉकों के 1704 किसानो को पहले साल 12 हजार दूसरे साल 10 हजार तीसरे साल 9 हजार मिलेगा।
शिविर में मुख्य अतिथि ने लाभार्थी महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकारी की जन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाया. भोला पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के जीवन को धुआं मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ महिलाओं को स्वस्थ रख रखा है. भाजपा की सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है.