
Tag: #Belthrarod


स्थानीय लोगों ने वहां बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन दोनों महिलाओं में इसका कोई असर नहीं दिखा. दोनों महिला एक दूसरे का बाल पकड़कर हाथापाई करते हुए. पटका पटकी करती रही. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।और दोनों पक्षों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया.

शिव जी राजभर 28 वर्ष पुत्र शंभू राजभर जो कि उभांव थाना क्षेत्र के आठवां (तृतीपार) गांव निवासी है. वह रविवार की सुबह अपने बाइक से पत्नी और दो बच्चों को लेकर अपने ससुराल रतसर थाना क्षेत्र के डोभवा सराय बाइक से छोड़ने गया हुआ था. वापस शाम देर को लौटते समय हल्दी रामपुर के समीप किसी अज्ञात चार पहिया वाहन पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह बाइक से उछल कर कुछ दूर सड़क पर ही जागीरा काफी देर तक सड़क पर जख्मी हालत में पढ़ा रहा.
