
Tag: #BalliaLive#News





मोटरसाइकिल सवार प्रेम शंकर पाठक 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र पाठक निवासी मुरारपट्टी गंभीर रूप से घायल हो गये। बुरी तरह घायल प्रेम शंकर पाठक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां के चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया.







निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में निवासित सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया. इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की.







नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 4 निवासी कलावती देवी पत्नी हीरालाल चौहान रोज की भांति अपने बकरियों को लेकर स्टेशन की तरफ चराया करती थी. आज लगभग दोपहर 1:10 बजे के करीब 15115 लोकनायक अप एक्सप्रेस सहतवार रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। अभी व सहतवार व बघाव के बीच में ही पहुंची थी कि ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
