स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इसके लिए 4 से 10 मार्च तक आठ-आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की है.

उप चुनाव-सबसे ज्यादा वोट पचरुखा में, सबसे कम चक गिरधर में पड़े

जिले में रिक्त प्रधान पद के चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया. इस दौरान कुल मिलाकर 60.3 % वोट पड़े.

सील्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम में, डीएम ने की मातहतों की तैनाती

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मतदान के पश्चात 357 बेल्थरारोड (अजा), 358 रसड़ा, 359 सिकन्दरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह तथा 363 बैरिया की सील्ड ईवीएम तथा गोपनीय अभिलेख जो कृषि उत्पादन मण्डी समिति तिखमपुर में सील्ड स्ट्रांग रूम में रखी गयी है, के लिए अधिकारियों की ड्यूटी आठ-आठ घण्टे की लगा दी है.