Sanjhwat: Public awareness is the sure shot way to defeat communicable diseases - Dr. Vijaypati Dwivedi

संझवत: संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता -डॉक्टर विजयपति द्विवेदी

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता है. कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था ने सदियों से पूरे विश्व का मार्ग दर्शन किया है.

रेड क्रॉस बलिया ने 60 जरूरतमंद महिलाओं व युवतियों को बांटा सेनेटरी पैड

रेड क्रॉस की सदस्य नंदिनी सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस अपने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जरूरतमन्द लोगों की सहायता करता रहता है, तथा वर्तमान में महिलाओं व युवतियों को स्वच्छता व संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि जानकारी के अभाव में महिलाओं में संचारी रोग बढ़ रहे हैं.