ट्रक ने साइकिल सवार ड्राइवर को रौंदा

रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित हिताकापुरा गांव के समीप मंगलवार की रात 10 बजे ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इस हादसे में साइकिल सवार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आस पास के लोगों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

बारजा खोलते वक्त करेंट की चपेट में आया मजदूर

रसड़ा – कोटवारी मार्ग स्थित कालीजी मंदिर के समीप रविवार की सुबह 9 बजे एक मकान के बरजा खोलते समय हाईटेंशन तार की जद में आने से एक मजदूर झुलस गया. आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. जहा उसका इलाज चल रहा है.

कुत्ते को बचाने में पलटी बाइक, महिला की मौत

रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित गढ़िया गांव के समीप शनिवार की शाम कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. इसमें महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया

करेंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलसा

उभांव थाना क्षेत्र के अवाये गांव के समीप पोल पर चढ़कर हाईटेंशन तार जोड़ने के दौरान एक युवक करेंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.

रोडवेज बस की चपेट में आकर युवक घायल

रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित महतवार चट्टी पर मंगलवार को सड़क पर दौड़ रहा एक युवक रोडवेज बस के धक्के से गम्भीर रूप से घायल हो गया.

आखिर कब बन कर तैयार होगा सुखपुरा सीएचएस

बीते पांच साल से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के ही प्रागंण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण चल रहा है. आज तक पूरा नहीं हुआ. इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है

छितौनी स्थित फुलवारी में रोती मिली नवजात

रसड़ा रेलवे स्टेशन के सामने छितौनी स्थित हनुमान मंदिर के फुलवारी में शुक्रवार की शुबह 5 बजे एक नवजात शिशु पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. ग्रामीणों ने शिशु को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया, जहां नवजात स्वस्थ पाया गया. शिशु को गांव के ही एक साईं परिवार ने गोद ले लिया.