हजरत चन्दन पीर साहब के मजार पर डूंहा के संतों ने की चादरपोशी

अद्वैत शिव शक्ति परमधाम (डूंहा) के संस्थापक स्वामी ईश्वरदास ब्रम्हचारी (मौनी बाबा) के प्रतिनिधि के रूप में आधा दर्जन साधु संतों ने उर्स में शिरकत की.

सालाना उर्स पर चक हाजी उर्फ़ शैख़पुर गांव के मजार शरीफ पर सैकड़ों अकीदतमंदों ने दी हाजिरी

सालाना उर्स पर चक हाजी उर्फ़ शैख़पुर गांव के मजार शरीफ पर सैकड़ों अकीदतमंदों ने हाजिरी दिया