नक्षत्रशाला और साइंस पार्क बसंतपुर में बनेगा

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने बलिया को एक नई सौगात दी है. बसन्तपुर स्थित शहीद स्मारक प्रांगण 50 करोड़ की लागत से आगामी दो वर्षों में नक्षत्रशाला व साईंस पार्क का निर्माण होगा.

बलिया, इटावा और कानपुर में बनेंगे साइंस पार्क

कानपुर में एक विज्ञान पार्क की स्थापना की जायेगी. साथ ही इटावा तथा बलिया में एक-एक मिनी साइंस पार्क भी स्थापित की जाएगी. लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क तथा गोमती रिवरफ्रण्ट पर जल्द ही टेलिस्कोप के द्वारा खगोल विज्ञान की गतिविधियां चालू की जाएगी. यह जानकारी प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्यिगकी मंत्री नारद राय ने दी.