कार्यक्रम की शुरुआत पं०अश्वनी कुमार उपाध्याय ने ज्ञान एवं स्वर की देवी, मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया. गायक हरेराम पाठक ब्यास एवं गायक राजेश पाठक ने अपनी पारंपरिक फाग गीत- “जेहि सुमिरत सब काम बनतु है, सुमिरीले श्रीभगवान… “प्रण यही मेरो, एक राम से खेलब होरी…एवं ” इतसे निकली नवल राधिका, उतसे कुंवर कन्हाई.. व “इत शिव भूत- प्रेत लिए संग में, वाहन बैल सवारी..आदि गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया.
Tag: सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, संगीत के क्षेत्र से डॉ0 अरविंद उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर के युवा मंडल के सदस्यों और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग कर गायन, नाटक, नृत्य, कविता पाठ आदि विधाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया