गृहस्थ रहते हुए भी पवित्र जीवन जीने वाला व्यक्ति भगवत कृपा का अधिकारी – जियर स्वामी

प्रवचन के दौरान श्रीमद् भागवत कथा पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भागवत को ही अमर कथा कहा जाता है। जब माता पार्वती ने भगवान शिव से कथा सुनने की जिद की. तो वे उन्हें अमरनाथ ले गए. जहां कथा के दौरान सुकदेव जी महाराज ने उसका श्रवण किया. फिर उसे कालांतर में लिपिबद्ध किया गया.

श्री जियर स्वामी जी का भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अखार में 24 फरवरी को

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीधर चौबे ने बताया कि ज्ञान यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति की बैठक रोज हो रही है. यज्ञ की सारी व्यवस्था हो गई है.