VIRAL न्यूज़, जिला जवार, बलिया शहर, स्पेशल बहुद्देश्यीय सभागार में रामायण काॅन्क्लेव आज, संस्कृति विभाग ने आम लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की, रामायण में भ्रातृप्रेम पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन बलिया. ‘रामायण काॅन्क्लेव’ का आयोजन आज (बुधवार) कलेक्ट्रेट स्थिति बहुद्देश्यीय सभागार (ट्रेजरी के बगल में) में होगा. इसमें ‘रामकथा में भ्रातृप्रेम’ संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शंकर विभाग के अधिकारी सुभाष यादव ने आम …
Featured Story, जिला जवार शोभायात्रा के साथ रामलीला मैदान में श्रीमद वाल्मीकि रामायण प्रवचन शुरू श्रीमद् वाल्मीकि रामायण प्रवचन एवं संत सम्मेलन के लिए द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन की बाबा बालेश्वर मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली.