रसड़ा में मकई से बनी है मां दुर्गा की मूरत

क्या आपको पता है कि रसड़ा में हर साल एक अनूठे और अलग अंदाज में बनाई जाती है मां दुर्गा की प्रतिमा. उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इसे बनाने के लिए कोई शिल्पी या कारीगर बाहर से नहीं आता, बल्कि समिति के सदस्य ही देवी प्रतिमा का सृजन करते हैं. हर बार पूरे जिले में यहां की देवी प्रतिमा चर्चा का विषय बनती है.