बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए शिक्षक, शिक्षा मित्रों को दी गई ट्रेनिंग

दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा के निर्देशन में

प्रशिक्षक डॉ.अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, अम्बरीश ओझा, नित्यानंद तिवारी,अमित सिंह ने प्रोजेक्टर और गतिविधियों के माध्यम से निपुण भारत मिशन के बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को बच्चों में बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया.

विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं आगामी शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका स्थापित कर पठन-पाठन की प्रक्रिया को शुगम और सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया. इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानअध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्रों को बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय ज्ञान हेतु निपुण भारत मिशन में उल्लिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु टी एल एम, गतिविधि, बातचीत के माध्यम से शिक्षा एवं खेल खेल में शिक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई.